माहौल चुनावी है… BJP महापौर प्रत्याशी चौहान के ठेले में मंत्री ओपी चौधरी ने बनाई चाय, कहा : यही लोकतंत्र की असली पहचान…..
Chhattisgarh Nikay Chunav रायगढ़ः- छत्तीसगढ़ में चारों तरफ नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर है. इसी बीच आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुलाकात की. उन्होंने चाय भी बनाई.
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : पंच, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन
एक चायवाला भी बन सकता है महापौर, जीवर्धन चौहान से तेज होगा विकास का दौर।
📍 रायगढ़ pic.twitter.com/tjP8IOsLZQ
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) February 3, 2025
Chhattisgarh Nikay Chunav मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा है कि आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया. यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है.
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार और ट्रेलर की टक्कर; महाकुंभ जा रहा छत्तीसगढ़ का परिवार खत्म
Chhattisgarh Nikay Chunav
आज रायगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान जी से उनके चाय ठेले में आत्मीय मुलाकात की और चाय बनाई, जिसका हम सब ने आनंद लिया।
यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है। pic.twitter.com/QzK9Wo01yW
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) February 3, 2025
Rajesh Awasthi Death : हार्ट अटैक से अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर