“हर वर्ग परेशान”…. निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र, साय सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
CG Congress Charge Sheet: रायपुर : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। कुछ दिन के भीतर निकाय – पंचायत चुनाव होने है ऐसे में सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। अपनी खूबियां गिनवाने के साथ ही विरोधियों पर भी तगड़ा निशाना साध रहे है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है।
CG Congress Charge Sheet: बैज ने कहा कि साय सरकार ने राज्य के युवाओं, किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी वर्ग और सरकारी कर्मचारियों को निराश किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि साय सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है और राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
CG Congress Charge Sheet: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने बस्तर की शान नगरनार इस्पात संयंत्र को बेचने का षड्यंत्र किया है। इसके अलावा, धर्मांतरण के मामले में भी सरकार को घेरा गया है।
CG Congress Charge Sheet:
बैज ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जेल के सामने गोली नहीं चली, झीरम की घटना नहीं हुई और बलौदा बाजार और लोहारडीह की घटना नहीं घटी।