हाईटेक डिवाइस से लैस गिद्ध दिखने पर मचा हड़कंप, पंखों पर छिपी अनोखी डिवाइस

Vultures With Electronic Device भानुप्रतापपुर के बिजली ऑफिस के पास एक पेड़ में दोपहर में विलुप्त पक्षी गिद्ध देखा गया। अचानक गिद्ध दिखने से वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगा, लेकिन उसके आकर्षण का बड़ा कारण उसमें लगे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस थे, जो किसी कैमरे व ट्रांसमीटर जैसे दिख रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि यह जासूसी व सर्वे प्रोजेक्ट वाला गिद्ध हैं, जो अपने ट्रैक से हट कर भानुप्रतापपुर पहुंच गया।

Chhattisgarh Crime News : ‘ये मेरा बच्चा नहीं है’, 3 साल छोटे प्रेमी ने गला दबाकर की गर्भवती प्रेमिका की हत्या, दोनों ने मंदिर में की थी शादी

Vultures With Electronic Device बिजली ऑफिस के पास दिखाई देने के बाद गिद्ध नगर में इधर-उधर उड़ने लगा। कुछ देर बाद वह स्वामी आत्मानंद स्कूल के दीवाल में बैठ गया। तब लोगों ने देखा तो लोगों उसमें लगा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नजर आया। तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई।

थक गया हूं, अब नहीं चलाऊंगा… कुंभ मेला ट्रेन को छोड़कर चला गया ड्राइवर, जानें फिर क्या हुआ?

Vultures With Electronic Device

Vultures With Electronic Device शाम तक वह स्कूल के आसपास ही उड़ता रहा। जिसे वन विभाग पकड़ नहीं पाया है। उसके पकड़े जाने के बाद ही गिद्ध की हकीकत सामने आएगी। एसडीओ फॉरेस्ट आईपी गेन्द्रे ने बताया किसी अन्य इलाके से विलुप्तप्राय पक्षी गिद्ध आने की सूचना मिली है। विभाग की टीम उसे सुरक्षित पकड़ने की कोशिश कर रही है।

You may have missed