महाकुंभ में भगदड़…UP-CG बॉर्डर पर श्रद्धालुओं को रोका, 1 फरवरी से शुरू होगी आवाजाही

Prayagraj Mahakumbh Stampede बलरामपुर। छत्तीसगढ़- उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। बुधवार शाम लगभग 12 घंटे तक ट्रकों और भारी वाहनों को बसंतपुर से धनवार के बीच रोका गया था। जिसके कारण 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। फ़िलहाल यातायात बहाल पर दी गई है। लेकिन महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है।
Prayagraj Mahakumbh Stampede
दरअसल, प्रतिबन्ध का सबसे अधिक असर बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर पर देखने को मिला। प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं पर 31 जनवरी रात 12 बजे तक वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी है है। इसके लिए सरगुजा आईजी ने कुंभ श्रद्धालुओं की गाड़ियों को रोकने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद श्रद्धालुओं की गाड़ियों को सूरजपुर जिले के चंदौरा से वापस किया गया।
एमआईसी सदस्य रहे समीर अख्तर कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, लड़ेंगे चुनाव
कई घंटे जाम में फंसी रही गाड़ियां
Prayagraj Mahakumbh Stampede प्रतिबन्ध के बीच स्थानीय यात्री बसों और चार पहिया वाहनों को इससे छूट दी गई है। लेकिन कुंभ यात्रियों के वाहनों को रोका गया है। धनवार से लेकर बसंतपुर तक जाम की स्थिति बनने के कारण यूपी के रेनुकूट तक चलने वाली गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रघुनाथपुर होकर भेजा गया। इस दौरान यूपी से गाड़ियों को आने की छूट है, लेकिन गाड़ियां यूपी सीमा और छत्तीसगढ़ सीमा में जाम में फंस गई थी।
रंग ला रहा ऑपरेशन विश्वास: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 100 पेटी शराब, 4 आरोपी गिरफ्तार
1 फरवरी से होगी महाकुंभ जाने की एंट्री
Prayagraj Mahakumbh Stampede यह प्रतिबंध महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। 1 फरवरी से वाहनों को प्रयागराज महाकुंभ जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।कई किलोमीटर तक जाम लगने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान श्रद्धालु खाने- पीने के लिए परेशान हुए। फिलहाल यातायात बहाल कर दिया गया है।