गैंगवॉर में चाकूबाजी, आरोपी अब तक फरार

Raipur Chakubaji: रायपुर. राजधानी में लगातार पुलिस कार्रवाई के बाद भी चाकूबाजी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को बदमाशों ने मिलकर एक एक तक दो लोगों को चाकू मारा और तीसरे युवक को मारने के लिए तलाश करते रहे। पुरानी बस्ती थाना पुलिस चाकूबाजी मामले में अब ओम, हैप्पी, मोहित,ओम कटरे नामक बदमाशों को ढूंढ रही है। आरोपी फरार चल रहे हैं। इन आरोपियों में से हैप्पी नामक आरोपी डीडी नगर थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा है।

बदला लेने मारा चाकू

Raipur Chakubaji: मिली जानकारी के अनुसार जेल में शराब तस्करी में बंद ओम की अरुण नाम के बदमाश से रंजिश है। ओम शराब तस्करी में जेल में बंद था, अगस्त में उसे जेल के अंदर राजा गुढ़ियारी ने कटनी मारी जिससे उसको काफी चोट आई। (कटनी चम्मच को धार कर बनाए गए चाकूनुमा हथियार को कहते हैं)

Raipur Chakubaji:

Raipur Chakubaji: बीते सप्ताह ओम जेल से जमानत में बाहर आया। अपने साथियों के साथ हैप्पी, मोहित, ओम कटरे और पराग के साथ बदला लेने अरुण को ढूंढने लगा। सभी रविवार को अरुण के दोस्तों के घर के पास गए। अरुण के नहीं होने पर सभी ने मिलकर हंगामा शुरूंकर दिया। अरुण के नहीं मिलने पर बौखला कर एक दुकानदार वसीम पर हमला कर दिया। धमका कर दुकान का सामान फेंक दिए । 

घटना के बाद दुकानदार का दोस्त सत्यम ध्रुव उसे अस्पताल ले गया। देर रात ढाई बजे सत्यम अस्पताल से लौट रहा था तो खो खो पारा तालाब में सभी ने मिलकर सत्यम को घेर लिया और वसीम की मदद करने के नाम पर उसे भी चाकू मार कर घायल कर दिया और सोने की चेन छीन ली।

 

सूत्रों के अनुसार पांचों इसके बाद अरुण को ढूंढते हुए करबला तालाब पहुंचे वहां भी एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया।