27 जून में एम्स में फिर शुरू होगी सभी बीमारियों के लिए OPD,ऑनलाइन पंजीयन कर इलाज के लिए पहुंचे,नीचे पढ़ें प्रक्रिया
एम्स की ओपीडी सेवाएं 27 जून से प्रारंभ होंगी
· एक परिजन को साथ लाने की अनुमति होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान
· पूर्व में कराना होगा ऑनलाइन पंजीयन, टेलीमेडिसिन जारी रहेगी
· पहले सप्ताह एक पाली में देखेंगे रोगी, नियंत्रित संख्या होगी रोगियों की
रायपुर, 25 जून, 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर की ओपीडी सेवाएं 27 जून से पुनः सीमित रूप से प्रारंभ होने जा रही हैं। ओपीडी सेवा के लिए रोगियों को पहले पंजीयन कराना होगा। अभी पुराने और नए रोगियों को प्रतिदिन सीमित संख्या में ही ओपीडी के माध्यम से उपचार प्रदान किया जाएगा।
निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि एम्स ने 27 जून को प्रातः नौ से दोपहर 1.30 बजे तक प्रथम पाली में ओपीडी प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में ब्रॉड स्पेशियल्टी विभाग के लिए प्रतिदिन 30 रोगियों को परामर्श दिया जाएगा जिनमें 20 नियमित रोगी और 10 नए रोगी होंगे। सुपर स्पेशियल्टी विभागों के लिए रोगियों की संख्या 15 होगी जिसमें 10 नियमित और पांच नए रोगी शामिल होंगे।
ओपीडी में प्रथम बार जांच के लिए आने वाले रोगियों को https://ors.gov.in/index.html के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसके साथ ही ओआरएस एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। इसके साथ ही रोगी को एक ही परिजन साथ लाने की अनुमति होगी। रोगियों को ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा साथ ही मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य होगा। आने वाले सभी रोगियों की स्क्रिनिंग भी सुनिश्चित की जाएगी। पहले एक सप्ताह तक ओपीडी सेवाओं की समीक्षा की जाएगी। यदि प्रयास सफल होता है तो इसे नियमित कर दिया जाएगा। प्रो. नागरकर ने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से रोगियों को परामर्श की सुविधा पूर्व की भांति जारी रहेगी।. https://ors.gov.in/index.html
Hi! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my site to rank
for some targeted keywords but I’m not seeing
very good success. If you know of any please share.
Many thanks! You can read similar art here: Warm blankets
Launched in 1960, this automobile was designed to fill a distinct segment between the Volkswagen Beetle and the bigger vehicles Ford was making at the time.
Sugar Defender Uncovering Sugar Protector has actually been a game-changer for me, as I have actually constantly
been vigilant regarding handling my blood glucose degrees.
With this supplement, I really feel encouraged to take charge of my wellness, and my newest clinical check-ups
have reflected a significant turnaround. Having a credible ally in my edge offers me with a sense of security and peace of mind,
and I’m deeply happy for the extensive distinction Sugar Protector has made in my wellness.