स्कूल टीचर की घिनौनी करतूत, क्लासरूम में बंद कर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, जानिए पूरा मामला

Teacher Molested Girls Student : बलरामपुर. गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. स्कूल की 6 बच्चियों ने शिक्षक मोहम्मद साहिद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि क्लास रूम में बंद करके शिक्षक बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता है. इस मामले की शिकायत बच्चों के परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य से की और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.

Teacher Molested Girls Student

यह मामला बलरामपुर जिले के सनावल माध्यमिक शाला का है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे हैं. सनावल पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा से कहा कि शिकायत मुझे शाम को मिली है. मामले की जांच कर रहा हूं. जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है.

जांच के नाम पर खानापूर्ति

Teacher Molested Girls Student : गौर करने वाली बात यह है कि पीड़ित बच्चियों एवं उनके परिजनों ने घटना की जानकारी लगभग सप्ताहभर पहले ही शिक्षकों को दे दी थी, लेकिन इतनी बड़ी घटना में अब तक केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई है.

You may have missed