Raipur Police Viral Video: अपराधी और पुलिस का याराना, निगरानीशुदा बदमाश के बर्थडे पर जमकर की पार्टी, कांस्टेबल को चाकू से खिलाया केक, वीडियो viral
Raipur Police Viral Video: रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रदेश की राजधानी रायपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो रायपुर पुलिस की छवि को खराब कर रहा है। यहां पुलिस के एक जवान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक बदमाश के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बदमाश चाकू से केक काटते हुए दिखाई दे रहा है और पुलिस जवान को केक खिलाते हुए भी दिखाई दे रहा है। ये पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।
निगरानीशुदा बदमाश ने सड़क पर काटा केक
Raipur Police Viral Video: वीडियो में दिख रहे बदमाश का नाम साहिल रक्सेल बताया जा है। वायरल वीडियो में बदमाश साहिल अपने दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटता दिख रहा है। साहिल मौदहापारा क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है। उसके जन्मदिन पर रायपुर पुलिस का एक कांस्टेबल यूनिफार्म में पहुंचा था। इस दौरान सहिल ने चाकू से केक काटकर कांस्टेबल को खिलाया। इतना ही नहीं चाकू को लहराते हुये पुलिस जवान के सामने ही गाने पर डांस करते दिख रहा है।
रक्सेल नाम की आईडी से शेयर हुआ वीडियो
Raipur Police Viral Video: वीडियो साहिल रक्सेल नाम की आईडी से शेयर भी किया गया है। आरोपियों ने पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए और अपना भय लोगों में दिखाने के उद्देश्य से किया है। हालांकि सवाल ये भी है कि पुलिस के जवान ही अगर बदमाशों की पार्टियों में शामिल होने लगे तो फिर बदमाशों में किसका खौफ रहेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस की जमकर किरकिरी सोशल मीडिया में हो रही है।
Raipur Police Viral Video: अपराधियों के साथ पुलिस का याराना!
इस वीडियो के सामने आने से बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस के जवान अपराधियों से ऐसा याराना रखेंगे तो अपराधियों में कानून का डर कैसे होगा और अपराध कैसे रुकेगा?