डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में सेंध, काफिले के साथ चली नीली बत्ती लगी गाड़ी

दुर्ग Security Breach : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जानकारी के मुताबिक उनका काफिला भिलाई की ओर आ रहा था, तभी अचानक उनके काफिले में नीली बत्ती लगी एक इनोवा कार आ गई। जैसे ही पुलिस को पता चला कि कार पुलिस की नहीं है, तो तत्काल उसे रुकवाकर पूछताछ करने लगी।

जल्दी पहुंचने के चक्कर में पीछे लगा दी कार

डिप्टी सीएम का काफिल जब निकला, तो रास्ते में अचानक एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार CG 07 CJ 9968 उनके काफिले के साथ चलने लगी। सूचना पर दुर्ग पुलिस अलर्ट हुई। सुरक्षा ड्यूटी में लगे ट्रैफिक एएसआई राजकुमार दुबे ने इनोवा कार को रोक लिया।

Security Breach

ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार कर गाड़ी के साथ नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक टावर ले गई। जब ड्राइवर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि, वो राजाराव पठार मेले में बुकिंग पर गया था। उसने सोचा की डिप्टी सीएम के काफिले के पीछे जल्दी दुर्ग पहुंच जाएगा, इसलिए अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा ली।

Security Breach भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि, ड्राइवर ने गलती की है। इसके लिए उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी और समझाइश देकर छोड़ा जाएगा।

You may have missed