छत्तीसगढ़ में शिक्षक की पत्नी-बेटी ने लगाई फांसी: स्कूल में जाकर विवाद किया, रात में फंदे पर लटकी, तलाक के लिए चल रहा केस

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्कूल के पास मां-बेटी की लाश फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि महिला के पति शिक्षक हैं, जहां पास लाश मिली है, उसी स्कूल में पति टीचर है। उनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी का है । जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम मीना गुप्ता (35) और उसकी बेटी का आस्था गुप्ता (6) है। मीना गुप्ता के पति संजय गुप्ता हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ हैं। मां-बेटी अपने पति संजय गुप्ता से करीब तीन साल से संजय गुप्ता से अलग रह रहे थे।

स्कूल पहुंचकर किया विवाद, रात में फांसी लगाई

Chhattisgarh News : स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि मीना गुप्ता गुरुवार को पति संजय गुप्ता के स्कूल पहुंची थी। मीना गुप्ता ने अपना सामान ससुराल ग्राम झिंकी, बगीचा से लाने के लिए विवाद किया था। शिक्षकों के समझाने के बाद मीना गुप्ता वापस चली गई थी। विवाद के बाद देर रात बेटी के साथ फांसी लगा ली।

तलाक और दहेज प्रताड़ना का मामला विचाराधीन

Chhattisgarh News : शिक्षक संजय गुप्ता का 2017 में गुमगा, लखनपुर निवासी मीना गुप्ता के साथ विवाह हुआ था। 2018 में उनकी बेटी आस्था गुप्ता का जन्म हुआ। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो संजय गुप्ता ने पत्नी से तलाक के लिए 3 साल पहले परिवार न्यायालय में आवेदन दिया।

पति से मारपीट करने का आरोप

इसके बाद मीना गुप्ता ने संजय गुप्ता सहित परिवारजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करा दिया। तलाक और दहेज प्रताड़ना दोनों प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। मीना गुप्ता पर आरोप है कि वह पति से पैसे मांगती थी, शॉपिंग के लिए दबाव बनाती और मारपीट करती थी। कोर्ट के आदेश पर संजय गुप्ता प्रतिमाह जीवन निर्वाह भत्ता 7 हजार रुपए दे रहे थे। दोनों के लिए संजय गुप्ता ने कुन्नी में घर भी बनवाया था, जिसमें दोनों मां-बेटी रह रहे थे। बेटी का स्कूल और वैन की फीस भी शिक्षक संजय गुप्ता ही दे रहे थे।बेटी के नाम पर सुकन्या योजना के तहत शिक्षक ने खाता भी खुलवा था। संजय गुप्ता अंबिकापुर में रहकर कुन्नी स्कूल आना-जाना कर रहे थे।

Chhattisgarh News : जांच में जुटी पुलिस 

लखनपुर थाना प्रभारी अवश्नी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। महिला ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं, जांच के बाद पता चल सकेगा।

You may have missed