किसान के वेश में कलेक्टर पहुंचे धान खरीदी केंद्र, 1 घंटे तक किसी को नहीं हुई खबर ! फिर जो हुआ…

Collector Vilas Bhoskar

Collector Vilas Bhoskar अंबिकापुर के सरगुजा जिले में धान खरीदी का काम तेजी से चल रहा है. इसी बीच एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब जिले के कलेक्टर विलास भोस्कर किसान के भेस में सीतापुर के पेटला धान खरीदी केंद्र पहुंचे. कलेक्टर ने इस दौरान पूरे खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया और समिति प्रबंधकों को सख्त चेतावनी दी कि लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी. कलेक्टर विलास भोस्कर, SDM रवि राही के साथ ट्रैक्टर में धान लोड कर पेटला धान खरीदी केंद्र पहुंचे. किसान के वेश में होने के कारण कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया. उन्होंने सबसे पहले टोकन प्रक्रिया को देखा और यह भी जांचा कि किसानों के साथ वहां कैसा व्यवहार किया जा रहा है.

1 घंटे तक किया निरीक्षण

कलेक्टर करीब 1 घंटे तक केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने किसानों से बातचीत की और पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. फिर उन्होंने धान की तौल करवाई और देखा कि तौल की जानकारी पोर्टल पर सही तरीके से अपडेट की जा रही है या नहीं. इसके बाद जब आखिर में सब को ये बताया गया कि किसान के भेस में आए व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि सरगुजा जिले के कलेक्टर हैं तब तो वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

किसान की वेश में एक घंटे समिति में रहे पर किसी ने कलेक्टर को नहीं पहचाना

समिति प्रबंधकों को दी चेतावनी

Collector Vilas Bhoskar कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी कि किसानों को खरीदी केंद्र पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कोचियों और बिचौलियों पर नजर रखें और पूरी प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहें. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

कोपरेटिव में भी किया निरीक्षण

Collector Vilas Bhoskar धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के बाद कलेक्टर विलास भोस्कर सीतापुर की सहकारी बैंक पहुंचे. यहां भी उन्होंने किसान बनकर लाइन में लगकर पैसे निकालने की प्रक्रिया देखी. उन्होंने एक किसान के खाते से पैसे निकालकर गिनकर जांच की. इसके बाद नए पासबुक बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली.

Collector Vilas Bhoskar बैंक कर्मचारियों को दिए निर्देश

बैंक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से बैंक की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिए कि धान बेचने के बाद किसानों को उनके पैसे निकालने में कोई परेशानी न हो. साथ ही बैंक कर्मचारियों से कहा कि किसानों के साथ संभव मदद करें.