छत्तीसगढ़ में ठंड से पहली मौत : अंबिकापुर में दुकान के सामने मिली अधेड़ की लाश, ठंड से मौत की आशंका
Chhattisgarh Weather Update अंबिकापुर। प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं अंबिकापुर के घड़ी चौक में एक अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि, युवक की मौत ठंड के कारण हुई है। अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मैनपाट -बलरामपुर समेत कई शहरों का पारा 6-8 डिग्री के बीच पहुंच गई है। प्रदेश के अधिकांश जगहों पर शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं।
रात का पारा 15 डिग्री तक गिरा
Chhattisgarh Weather Update वहीं रायपुर में दिन का तापमान 29 और रात में पारा 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। अंबिकापुर में पारा 09.6 डिग्री, सामान्य से 3.7 डिग्री कम है। पेंड्रारोड में पारा 10.8 डिग्री, सामान्य से 3.4 डिग्री कम है। मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा, पारा 12.9 डिग्री तक गिरा है जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है।