छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्षद ने अपने दोस्त को उतार दिया मौत के घाट: शराब पीकर रॉड से फोड़ा सिर, फिर थाने पहुंचकर बोला- दोस्त को मार दिया हूं

Janjgir Champa News छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने अपने ही दोस्त की लोहे के रॉड से सिर फोड़कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी। इसके बाद नशे की हालत में कांग्रेस पार्षद ने हमला किया। थाने में जाकर बोला- दोस्त को मार दिया हूं। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम मोहनीश केशरवानी है। रॉड से हमले में सिर फूट गया है। चेहरे पर भी गहरी चोट है। वारदात के बाद शरीर खून से सना हुआ थी। गंभीर हालत में उसे CHC पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

Congress councilor attacked a youth with an iron rod he died during treatment in Janjgir Champa

दोस्तों में अक्सर होता था विवाद

Janjgir Champa News पुलिस ने बताया पार्षद आनंद कश्यप और मोहनीश केशरवानी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। मंगलवार सुबह भी पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर लड़ाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ा तो मोहनीश नवागढ़ थाने में आनंद के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचा।

दोस्त FIR कराने गया तो कर दी हत्या

इस दौरान पार्षद आनंद भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों की सुलह कराई। सुलह के बाद दोनों दोस्त फिर शराब पीने चले गए। दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी, लेकिन FIR कराने को लेकर पार्षद आनंद के मन में गुस्सा था। इसी का बदला लेने के लिए आनंद कहीं से रॉड लाया और दोस्त के सिर पर वार किया।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्षद की हैवानियत; रॉड से पीट-पीटकर शख्स को मार डाला, फिर जो किया...

रॉड लेकर खुद पहुंचा थाने पहुंचा पार्षद

Janjgir Champa News बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी रॉड लेकर खुद थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पार्षद के हाथ से खून ले सने हुए रॉड को छुड़ाया और हिरासत में लिया। पुलिस आरोपी को फौरन वारदात वाले जगह लेकर पहुंची। जहां खून के कतरे भी मिले हैं।

Janjgir Champa News कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

वहीं पुलिस ने मोहनीश केशरवानी की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल वस्तु को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।