आंध्र प्रदेश: सजा था शादी का मंडप, मेहमान भी आ गए, फिर दुल्हन ने किया कुछ ऐसा कि…

Bride Running Away आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक दुल्हन के कारनामे से उसका पूरा परिवार शर्मसार है. इस दुल्हन की शादी के लिए मंडप सजा था, बारात भी आ गई थी और महज कुछ ही घंटे बाद दोनों के फेरे होने थे. इसी बीच दुल्हन ने चुपके से अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ भाग गई. थोड़ी देर बाद जब रस्म शुरू करने के लिए उसकी तलाश होने लगी तो वह अपने कमरे से गायब मिली. फिर सीसीटीवी खंगाला गया. इसमें वह अपने प्रेमी के साथ मंडप से बाहर निकलते नजर आई.

आंध्र प्रदेश: सजा था शादी का मंडप, मेहमान भी आ गए, फिर दुल्हन ने किया कुछ ऐसा कि...

Bride Running Away इस घटना के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में दुल्हन के पिता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. मामला कुरनूल जिले के पट्टीकोंडा का है. पुलिस के मुताबिक यहां अनंतपुरम के रहने वाले नरेंद्र कुमार ने अपनी बेटी वैष्णवी की शादी कृष्णगिरि मंडल के लक्कसागरम गांव में रहने वाले बाजारी के बेटे विश्वासी के साथ तय की थी. इस शादी के लिए उन्होंने अपनी बेटी की सहमति भी ली थी. इसके बाद जोर शोर से तैयारियां हुई और शादी के दिन खूब जश्न मनाया गया.

दूल्हे के साथ खेला था ताम्बूलम

Bride Running Away इस मौके पर काफी मेहमान भी आए थे. इस दौरान दुल्हन और दूल्हा पक्ष के लोग पारंपरिक तरीके से ताम्बुलम खेल रहे थे. खुद वैष्णवी ने दूल्हे के साथ ताम्बूलम खेला और अपने कमरे में चली गई. इसी बीच सूचना मिली कि वैष्णवी अपने कमरे में नहीं है. यह खबर सूनते ही घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की. जब रिसॉर्ट में वह कहीं नहीं मिली तो सीसीटीवी फूटेज देखा गया.

Bride Running Away सीसीटीवी में प्रेमी के साथ नजर आई दुल्हन

इसमें पता चला कि सुबह के चार बजे वह किसी युवक का हाथ पकड़े हुए रिसॉर्ट से बाहर निकल रही है. यह दृष्ण देखकर वैष्णवी के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनकी बेटी की इस हरकत की वजह से ना केवल शादी टूट गई और शादी समारोह के इंतजाम में हुए लाखों रुपये का खर्चा बर्बाद गया है, बल्कि समाज में उनकी भारी बेइज्जती भी हुई है.

You may have missed