Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में चक्रवात दाना का असर, तूफान के साथ हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी

Chhattisgarh weather update:  रायपुर. छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान दाना का असर दिखने लगा है. दाना अभी मध्य-पूर्व और उससे सटे मध्य- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके उत्तर-पश्चिम की और बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक प्रचंड चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह, पुरी और सागर द्वीप के मध्य क्षेत्र को पार करने की संभावना है.  इस दौरान इस क्षेत्र में 100-110 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं, जो बढ़कर 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

Chhattisgarh weather update:

Chhattisgarh weather update:  मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि दाना चक्रवात मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके प्रभाव से दिनांक 25 -27 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है, इसके अलावा 25-26 तारीख को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती है, जो बढ़कर 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. अभी फिलहाल प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया.

किसी जिले में कितना तापमान

Chhattisgarh weather update:  छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं आज 24 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा सूरजपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 30.3 डिग्री, सरगुजा का 30.3 डिग्री, कोरिया का 29.6 डिग्री, कोरबा का 31.2 1 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 30. 2 डिग्री, मुंगेली का 32.2 डिग्री, बिलासपुर का 32 डिग्री, रायपुर का 33.2 डिग्री,  दुर्ग का 32.9 डिग्री, राजनांदगांव का 32.5 डिग्री, बालोद का 32.5 डिग्री, नारायणपुर का 29.5 डिग्री, बस्तर का 31.9 डिग्री,  बीजापुर का 31.9 डिग्री और दंतेवाड़ा का 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

You may have missed