BREAKING NEWS : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा बने रायपुर दक्षिण से कांग्रेस के प्रत्याशी….

Raipur South By Election 2024 : छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज है, क्योंकि भाजपा ने स्थानीय विधानसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव में सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है।वहीं काफी इंतजार के बाद कांग्रेस ने भी अपने दावेदार की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार कांग्रेस ने युवा नेता को टिकट दिया है। कांग्रेस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
Raipur South By Election 2024
भाजपा का पारम्परिक सीट है रायपुर दक्षिण
Raipur South By Election 2024 रायपुर दक्षिण सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. इस सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल करते रहे हैं, जो इस निर्वाचन क्षेत्र से 8 बार विधायक रह चुके हैं। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने नए उम्मीदवार सुनील सोनी की रायपुर के पूर्व मेयर और पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतरा है।