Chhattisgarh News : प्रेमी के साथ संबंध बना रही थी पत्नी तभी दरवाजे पर आ गया पति, महिला ने ऐसी कहानी सुनाई की पुलिस हैरान
Chhattisgarh News गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सनसनी मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी उसके बाद शव को चार जगहों पर गाड़ दिया। हर बार पकड़ने जाने के डर से वह शव को स्थान बदलते रहे। पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने बताया कि घर से सामने दुकान चलाने वाले एक 49 साल के युवक के साथ शादी से पहले अफेयर था। शादी के बाद पति उन दोनों के प्रेम का रोड़ा बन गया था जिसके बाद उसने पति को मारने का प्लान बनाया।
Chhattisgarh News
दरअसल, मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके का है। ढोल सराई गांव निवासी रोहित मरकाम की शादी पेंड्रा की समारी बाई से हुई थी। समारी के पिता नहीं थे जिस कारण से रोहित घर जमाई बनकर रहता था। सामरी बाई के घर के सामने एक दुकान है जिसे 49 साल का प्रकाश कश्यप चलाता था। सामरी और प्रकाश के बीच अफेयर हो गया था।
पति ने रंगे हाथों पकड़ा था
Chhattisgarh News पत्नी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रोहित ने मुझे प्रकाश के साथ संबंध बनाते देख लिया था। जिसके बाद वह हमारे प्यार में रोड़ा बन गया था जिस कारण से उसके हत्या की साजिश रची गई। पत्नी ने कहा कि जब पति की हत्या हो रही थी तो वह इस दृश्य को देखकर बेहोश हो गई थी। इसके बाद प्रकाश ने उसे घर के कुछ दूरी पर गाड़ दिया। थोड़े दिन बाद वहां से बदबू आने लगी तो लाश को दूसरी जगह गाड़ दिया। पकड़े जाने के डर से लाश को चार अलग-अलग स्थानों पर गाड़ा गया।
सामरी के ससुर की शिकायत पर खुला केस
रोहित दो महीने से अपने माता-पिता के पास नहीं गया था। जिस कारण से उसके पिता उसकी खोज खबर लेने के लिए सामरी बाई के घर पहुंचे। सामरी बाई से बेटे के बारे में पूछा तो सामरी ने कहा कि वह कमाने के लिए आंध्र प्रदेश गए हैं। इसके बाद पिता को शक हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत दो दिन पहले थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की। सामरी के जवाब से पुलिस को शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की।
15 जुलाई को की थी हत्या
Chhattisgarh News समारी बाई ने पुलिस को बताया कि उसने प्रकाश के साथ मिलकर रोहित को मारने की साजिश रची। दोनों ने मिलकर 15 जुलाई को रोहित की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।