9 करोड़ की चांदी रायपुर पुलिस ने पकड़ी, नहीं मिले वैध दस्तावेज, जांच के बाद होगा कारोबारियों के नामों का खुलासा

Silver Smuggling Case रायपुर: रायपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की चांदी बरामद की है. चांदी का वजन कुल 928 किलो है. साइबर क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पकड़े चांदी का वजन कर कारोबारी से पूछताछ करने GST विभाग की टीम जिला कोषालय पहुंची.

Silver Smuggling Case जिला कोषालय में असिस्टेंट कमिश्नर के स्तर के अधिकारी पहुंचे, दो कारोबारियों को भी बुलाया गया. जिसके बाद बोरों में पैक चांदी के डल्लों को कारोबारियों के सामने ही वजन किया गया. इस दौरान मीडिया को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी.

Silver Smuggling Case

जानकारी के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में चांदी दीपावली में खपाने के लिए बुलाई गई थी. चांदी की खेप विमान में कार्गों के माध्यम से रायपुर पहुंची थी. सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने गाड़ी को ट्रैक कर रास्ते में पकड़ा. अनुसार कारोबारी देर शाम तक जब्त चांदी में आधे का बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए.GST अधिकारियों ने जांच के बाद ही आला अधिकारियों से इस बारे में जानकारी मिलने की बात कही है…वहीं जांच पूरी होने के बाद ही कारोबारियों का नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

रायपुर पुलिस फेस्टिव सीजन में एक्टिव

Silver Smuggling Case रायपुर पुलिस फेस्टिव सीजन में एक्टिव है. शहर में जगह जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस क्रम में यह सफलता मिली है. सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वाहनों की जांच पड़ताल और चेकिंग के दौरान ही यह चांदी बरामद हुई है.