खुलेआम घूम रहा है हत्या का आरोपी, पुलिस को नहीं है होश, दो महीने पहले ही खत्म हो चुका है पैरोल
रायपुर : संतोष दुबे हत्या कांड का आरोपी राशिद अली उर्फ राजा बैजार, जो 9 जुलाई को पैरोल पर जेल से छूटा था, अब लगभग दो महीने से शहर में खुला घूम रहा है, जबकि उसका पैरोल 25 जुलाई को समाप्त हो गया था।गंभीर अपराधों में सजायाफ्ता कैदियों की वापसी को लेकर रायपुर सेंट्रल जेल के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। IBC24 की पड़ताल में पता चला है की साल 2017 में 11 अगस्त को रायपुर में संतोष दुबे नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में सजा पाने वाला अपराधी राशिद खान उर्फ राजा बैजड़ पैरोल खत्म होने के ढाई महीने बाद टिकरापारा थाना क्षेत्र समेत शहर में अलग-अलग जगहों पर घूम रहा है…सोशल मीडिया में फोटो अपलोड कर रहा है। जबकि जेल प्रबंधऩ ने अब तक संबंधित थाना पुलिस को उसके वापस न आने और फरार होने की सूचना नहीं दी है। और न ही संबंधित टिकपारा थाना पुलिस ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की। मीडिया ने जब इस मामले में जेल और पुलिस अधिकरियों से पूछताछ की तब आनन फानन में राशिद अली के खिलाफ शुक्रवार दोपहर FIR दर्ज की…आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। बता दें की आरोपी राशिद अली बीमारी के नाम से 9 जुलाई से 25 जुलाई तक पैरोल में था, उसे 25 जुलाई को थाने को सूचना देने के बाद रायपुर सेंट्रल जेल दाखिल होना था। इस मामले में कोर्ट ने राशिद अली उर्फ राजा बैझड़, पूजा सचदेव, मोनू सचदेव उर्फ मोंटू, रंजीत स्वामी उर्फ मोंटू चारों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड कर पुलिस को चुनौती दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में हत्या करने वाले राशिद अली के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस की लापरवाही से शहर में अपराधी खुला घूम रहा है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश है।