Road Accident: 9 की मौत, मची चीख पुकार, सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराई बस
Maihar Road Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गई। हादसे में 4 साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मैहर, अमरपाटन और सतना के जिला हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार देर रात नेशनल हाईवे 30 पर हुआ। बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस की स्पीड बहुत तेज थी।
Maihar Road Accident:
Maihar Road Accident: पुलिस के अनुसार 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस के साथ ही एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कई घायल और मृतक बस में ही फंस गए। इसके बाद जेसीबी और गैस कटर की मदद से बस का दरवाजा काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। कुछ लोग जो इस हादसे में बच गए उन्होंने खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाई। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू का काम पूरा हुआ।
रेस्क्यू ऑपरेशन में आई दिक्कतें
Maihar Road Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शुरुआत में स्थानीय लोग ही जुटे थे क्योंकि प्रशासन और पुलिस को पंहुचने में समय लगा। इतना ही नहीं बड़े स्तर यात्रियों की मौत और घायल होने पर एंबुलेंस की कम पड़ गई। शुरुआत में तो एक ही एंबुलेंस हाॅस्पिटल के चक्कर लगाती रही। इसके बाद में अन्य एंबुलेंस भी आई। वहीं कुछ घायलों को पुलिस ने अपनी गाड़ी से हाॅस्पिटल पहुंचाया।