Snake Bite: चिता के साथ सांप को जिंदा जलाया:रस्सी से बांधकर मुक्तिधाम तक ले गए ग्रामीण, सांप के काटने से हुई थी युवक की मौत

Snake Bite कोरबा । जिले के ग्राम बैगामार में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। जिस सांप ने युवक को डसा था, उसे ग्रामीणों ने टोकरी में बंद करके रखा था। शव यात्रा के साथ सांप को भी बांधकर मुक्तिधाम ले जाया गया, जहां युवा की चिता में उसे जिंदा जला दिया गया।

Snake Bite मनसा राम राठिया ग्राम बैगामार में निवास करते है। घर में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे थे। शनिवार की रात खाना खा कर सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। 22 वर्षीय बेटा डिगेश्वर राठिया भी अपने कमरे में सोने चला गया। वह खाट में मच्छरदानी लगा कर सो रहा था।

Snake Bite

रात के वक्त मच्छरदानी के अंदर जहरीला करैत सांप घुस गया और उसके पैर पर काट लिया। युवक ने बिस्तर से उठकर देखा तो मच्छरदानी में सांप लिपटा हुआ था। उसने उठकर इसकी सूचना स्वजनों को दी। इलाज के लिए उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

कोरबा में सर्पदंश से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सांप को भी चिता के साथ जलाया। - Dainik Bhaskar

घटना के बाद ग्रामीणों में सांप के खिलाफ आक्रोश

Snake Bite मृतक के पिता मनसा राम ने बताया कि डिगेश्वर घर का बड़ा बेटा था और पढ़ाई करने के साथ खेती किसानी में साथ देता था। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें डर था कि जहरीला सांप किसी और को अपना शिकार ना बना ले। इस वजह से उसे भी चिता के साथ जला दिया गया। गांव में मातम है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मृतक के स्वजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।