तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू मिलावट कांड, जगन रेड्डी के पुतले का दहन!
Tirupati Prasadam Dispute: रायपुर: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में बनाए जाने वाले प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने और मछली के तेल का इस्तेमाल किये जाने की घटना को लेकर देशभर विरोध शुरु हो गया है. हिंदू धर्म के लोगों ने इस पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. तिरुपति मंदिर में लाखों की संख्या में लड्डू बनाए जाते हैं और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाता है. अब इस घटना को लेकर रायपुर में विरोध देखने को मिला है. हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया है.
Tirupati Prasadam Dispute: राजधानी रायपुर के सुंदर नगर गेट में नागरिक मंच ने जगन रेड्डी के पुतले की जूते चप्पल से पिटाई की और दहन किया. यह प्रदर्शन तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू मिलावट कांड के विरोध में किया गया. नगारिकों का कहना था अगर जगन रेड्डी निर्दोष है तो सफाई देने के स्थान पर इसकी CBI जांच की माँग और तत्कलीन चेयर मैन पर व्यक्तिगत थाने में FIR दर्ज क्यों नही करवाते?
Tirupati Prasadam Dispute:
Tirupati Prasadam Dispute: मंच ने इस मामले की सीबीआई जांच और तत्कालीन चेयरमैन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.इस प्रदर्शन में भाजपा, कांग्रेस, ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए. नागरिक मंच ने राज्यपाल और राष्ट्रपति से इस मामले में दखल देने की अपील की.