ढेबर के भतीजे को कोर्ट ने जेल भेजा, पिता अनवर और चाचा याहया ढेबर पहले से हैं जेल में बंद..
Chhattisgarh Crime News रायपुरः- नाइट क्लब में मारपीट मामले में कोर्ट ने महापौर एजाज ढेबर के भतीजे और छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटले में आरोपी जेल में बंद अनवर ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को जेल भेज दिया है। शोएब ढेबर का पिता अनवर ढेबर शराब घोटले में और चाचा याहया ढेबर रामअवतार जग्गी हत्याकांड में जेल में बंद है। ढेबर परिवार के तीन लोग एक साथ रायपुर जेल में होंगे। यह पहली बार है की राजनितिक परिवार के इतने लोग एक साथ जेल में अलग-अलग अपराध में बंद किए गए है।
Chhattisgarh Crime News यह पहली बार है की शोएब ढेबर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले कांग्रेस शासन काल में कोरोना काल में शोएब ढेबर का पुलिस अधिकारियों से बदतमीजी करते हुए वीडियो सामने आया था। जूक क्लब, सीमर्स क्लब में आए दिन झगड़े की घटना होती थी।
Chhattisgarh Crime News आईपी क्लब में देर रात गोलीकांड में भी शोएब ढेबर का नाम सामने आया था लेकिन किसी भी मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी। शोएब ढेबर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में युवती से छेड़छेड़ा, लूट का अपराध दर्ज है। जिसमें वह फरार चल रहा था। इसकी जानकारी पुलिस ने कोर्ट में दी जिसके बाद उसे जेल भेजा गया।
Chhattisgarh Crime News
कहने को आरोपी शोएब फरार था लेकिन उसका लगातार अपने पिता अनवर ढेबर की गिरफ्तारी के दौरान जेल परिसर में पुलिस अधिकारियों से विवाद,सिविल लाइन थाने में पुलिस की गाड़ी रोकने वाला वीडियो सामने आया था जिसके बाद उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की भी कार्रवाई की बात चल रही थी लेकिन मामला टल गया। लेकिन लगातार शोएब ढेबर की गुंडई को देखते हुए अब तेलीबांधा थाना पुलिस ने शोएब ढेबर के खिलाफ अपराध दर्ज कर किया। शोएब के खिलाफ मारपीट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसे आम अपराधियों की तरह हड़कड़ी पहना कर कोर्ट परिसर लाया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।