Chhattisgarh : बारिश में पेड़ के नीचे खड़ा होना पड़ा भारी, बिजली गिरते ही 7 लोगों की हुई मौके पर मौत; 3 घायल

Lightning in Balodabazar बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से एक मामला सामने आया है। पूरा मामला बलौदा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरा ( लटुवा ) का है। जहां गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक गंभीर रूप से घायल है। सभी पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे।

बिजली की चपेट में आए 7 लोग

Lightning in Balodabazar मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार गांव के कुछ व्यक्ति तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली चमकी। इसकी चपेट में 7 लोग आ गए और काल के गाल में समा गए।

Lightning in Balodabazar

Lightning in Balodabazar वहीं 2 घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में गांववाले जिला चिकित्सालय पहुंचे है। सात लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर है। पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा लोगों को ढांढस बंधा रहे हैं।

मृतकों के नाम 
1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष
2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष
3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष
4. थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष
5. पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल
6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष
7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल

घायलों के नाम 
1. विशंभर पिता थनवार
2. बिट्टू साहू
3. चेतन साहू 

You may have missed