Chhattisgarh News : एल्युमिनियम प्लांट में बड़ा धमाका, कोयला बंकर गिरने से दबे मजदूर, अब तक चार लोगों की मौत, कई घायल
![](https://www.khabarjordar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-08-at-15.49.48.jpeg)
Chhattisgarh News: अंबिकापुर: अंबिकापुर में बड़ा हादसा हो गया। सिलसिला गांव के एल्युमिनियम प्लांट में जोरदार धमाका हो गया। घटना में चार मजदूरों की जान चली गयी। मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट का बॉयलर फटने से ये घटना घटी है। अभी भी मलबे में कई मजदूरों के मलबे में दबने होने की खबर है। हादसे के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। रेस्क्यू का काम जारी है।
Chhattisgarh News: कई मजदूर घायल भी है, जिन्हें प्लांट प्रबंधन ने इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल भेजा है। जानकारी के मुताबिक प्लांट के बंकर में कोयले की मात्रा ज्यादा हो गई थी, इस वजह से तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। फिलहाल घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। रगुनाथपुर इलाके का ये पूरा मामला है। इधर परिजनों का हुजूम प्लांट के बाहर जुटना शुरू हो गया है।
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: सरगुजा SP योगेश पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है। वहीं जानकारी लगते ही विधायक प्रबोध मिंज भी मौके पर पहुंचे। इस घटना में सुरक्षा व्यवस्था में कमी की बात भी सामने आ रही है। घटना के दौरान प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार की भी गैरमौजूदगी की खबर है।