कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी : डुप्लीकेट चाबी से घटना को दिया अंजाम, नदी में खाली दानपेटी फेंककर भागा चोर

Kuleshwar Mahadev temple राजिम। छत्तीसगढ़ के  प्रयागराज राजिम के त्रिवेणी संगम के बीचों बीच स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी हो गई है। नगर में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं अब मंदिर में चोरी तक पहुंच गई है। चोरों ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Kuleshwar Mahadev temple

Kuleshwar Mahadev temple दरअसल यह पूरी घटना राजिम की है। जहां पर त्रिवेणी संगम के बीचों बीच स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी हो गई है। नगर में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं अब मंदिर में चोरी तक पहुंच गई है। कुलेश्वर महादेव का यह मंदिर धमतरी जिले में आता है। जिसके कारण चोरी की घटना की सूचना बड़ी करेली पुलिस चौकी में दी गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस मौके पर नही पहुंची है।

डुप्लीकेट चाबी के जरिए चोरी की घटना 

Kuleshwar Mahadev temple मिली जानकारी के अनुसार नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन अब तो हद हो गई चोरों ने मंदिर को भी नही छोड़ा। चोरों ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह जब पुजारी ने  मंदिर खोला तब देखा की, चोरों ने मंदिर परिसर से बाहर ले जाकर दानपेटी को खोला है। जिसके बाद वे पैसे निकालकर नदी में खाली दानपेटी को फेंककर मौके से फरार हो गए।

You may have missed