CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बढ़ा तापमान, तेज धूप-उमस से लोग हलकान, जानें कब से होगी बारिश

CG Weather Update

CG Weather Update : रायपुर – छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश में धूप बारिश का खेल चल रहा है. दोपहर होने के बाद 34 डिग्री तक पारा पहुंचने की वजह से तेज धूप परेशानी पैदा करने लगी है. सिस्टम के ओडिशा तट पर पहुंचने से प्रदेश में अगले तीन दिन तक वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना बन रही है. रायपुर समेत में मध्य इलाके में तो इसका असर मध्यम रहेगा मगर बस्तर में भारी रूप में बारिश हो सकती है. राजधानी में गुरुवार की सुबह हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद से मौसम पूरी तरह साफ है और तापमान 34 डिग्री तक पहुंच चुका है.

CG Weather Update : तेज धूप की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. शुक्रवार को दिन में कड़ी धूप रही मगर शाम के बाद बादल छा गए. मौसम विशेषज्ञ  के अनुसार ओडिशा के ऊपर बना सिस्टम ज्यादा प्रबल होकर अवदाब के रूप में पश्चिम-मध्य बंगाल के खाड़ी और उससे लगे उत्तर- पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचेगा.

CG Weather Update : अभी मानसून द्रोणिका मालेगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, कलिंगपट्टनम-और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इसके प्रभाव से शनिवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग के जिले और उससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले संभावित है. इसके अलावा कई मुख्य शहरों के अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव हुआ है.

CG Weather Update :

प्रदेश में सूरजपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 34.3 डिग्री, सरगुजा का 31.8 डिग्री, कोरिया का 31.9 डिग्री, कोरबा का 34 डिग्री, बिलासपुर का 33.4 डिग्री, मुंगेली का 34.6 डिग्री, जांजगीर चांपा का 34 डिग्री, महासमुंद का 33.1 डिग्री, रायपुर का 34 डिग्री, दुर्ग का 32 डिग्री, राजनांदगांव का 32.2 डिग्री, बालोद का 32.1 डिग्री, नारायणपुर का 30.2 डिग्री, बस्तर का 31.4 डिग्री और बीजापुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.