छत्तीसगढ़ के जिस थाने में दर्ज थी गुमशुदगी…वहीं मिली लाश, CCTV में परिसर में आते दिखी महिला, पुलिस की सामने आई लापरवाही

Women Dead Body Found बलौदाबाजार: शीतला पारा से लापता 90 साल की महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। महिला सिमगा थाना इलाके से लापता थी और परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Women Dead Body Found पुलिस ने बताया कि महिला का शव उस जगह से बरामद हुआ है जहां पर आरक्षक जब्त की गाड़ियां खड़ी करते हैं। सिमगा थाना इंचार्ज योगिता खापरडे ने बताया कि प्रधान आरक्षक जब जब्त गाड़ियों को रखने के लिए मौके पर गए तो वहां से महिला का शव मिला।

Women Dead Body Found

Women Dead Body Found इस मामले में सवाल उठ रहे हैं कि शव से बदबू आने के बाद भी पुलिसवालों को अबतक वहां पर शव पड़े होने की जानकारी नहीं मिली। पुलिस की लापरवाही की जांच की मांग की जा रही है।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

You may have missed