तेज रफ्तार ने ली जान: एक को टक्कर मारने के बाद कार ने दूसरी बाइक सवारों को रौंदा, दो की हुई मौत; तीन घायल
Car Accident कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत निहारिका क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला। वाहन ने एक के बाद एक दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Car Accident बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे एक तेज रफ्तार कार निहारिका की ओर से कोसाबाड़ी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कार ने दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। पहले एक बाइक सवार मनोज गिरी और शिव कुमार रौंदते हुए दूसरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए।
Car Accident
Car Accident इस हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और राहगीरों की मदद से सभी को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटे आए हैं उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मनोज गिरी और शिव कुमार को जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।