Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में दो दिन तक जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
Chhattisgarh Weather : प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है। दो दिन बाद एक बार फिर से अच्छी बारिश की संभावना है। 29 अगस्त को पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिसका असर मध्य छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है। आज और कल बुधवार को मध्य एंव दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है।
Chhattisgarh Weather : मंगलवार को सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। प्रदेश में फिलहाल बारिश का कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम मजबूत नहीं है। दो दिन बाद ही मानसून की गतिविधियां तेज होंगी। वहीं आज 27 अगस्त को भी कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है।
Chhattisgarh Weather :
Chhattisgarh Weather : आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 886.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 26 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1859.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 487.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 886.0 मिमी, बलरामपुर में 1242.4 मिमी, जशपुर में 725.4 मिमी, कोरिया में 908.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 888.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।