छत्तीसगढ़ में कार ने स्कूटी को एक किलोमीटर तक घसीटा, लोगों ने कार रुकवाकर नशे में धुत्त चालक और उसके साथी को जमकर पीटा

Bilaspur Road Accident बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में देर रात नशे में चूर कार चालक की लापरवाही और रफ्तार के कहर का मामला सामने आया है। नेहरू चौक पर नशे में धुत कार सवार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद कार सवार युवक स्कूटी को 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा।

Bilaspur Road Accident

काफी आगे जाने के बाद सड़क पर खड़े लोगों ने कार में स्कूटी फंसी देखकर दौड़ाकर कार को रुकवाया। गुस्साए लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नेहरू चौक के पास स्कूटी को मारी ठोकर

Bilaspur Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 2 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू चौक के पास अशोक नगर सरकंडा निवासी युवक अपनी एक्टिवा गाड़ी जिसका क्रमांक CG 07 BD 2050 में अपने घर जा रहा था। तभी एक सफेद रंग की कार  क्रमांक CG 10AX 9805 में दो युवक नशे में वाहन को चलाते हुए एक्टिवा को जबरदस्त ठोकर मारी दी। ठोकर खाने से युवक सड़क के दूसरी ओर जा गिरा और उसकी एक्टिवा कार के सामने हिस्से में फंस गया। इसके बावजूद कार चालक स्कूटी को 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा।

Bilaspur Road Accident पुलिस ने कार सवार दोनो को लिया हिरासत में

इस घटना के बाद कार चालक घुरू निवासी महेश कुमार कश्यप और उसका साथी अजय कुमार मानिकपुरी कार में फंसी एक्टिवा गाड़ी सहित अपनी कार को नेहरू चौक से इंदिरा सेतु होते हुए पुराने सरकंडा पुल की तरफ भाग रहे थे। वहीं इस मार्ग में खड़े लोगों ने कार में एक्टिवा फंसी देखने के बाद इनका पीछा करते हुए रोका। जहां पर कार में सिर्फ स्कूटी गाड़ी को फंसा पाया। इनकी इस हरकत से क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन और सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराकर आरोपी दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

You may have missed