खा लेना केला, भूलकर ना लेना Ola… छत्तीसगढ़ में युवक ने ओला स्कूटर की निकाली बारात: स्कूटी को ठेले पर रख शहर में घुमाया

CG Ola Viral Video: भिलाई में एक युवक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी की खराब सर्विसिंग के खिलाफ अनोखा तरीका अपनाया। उसने स्कूटी को ठेले पर रखा और स्पीकर के साथ माइक पर तंज कसते हुए कहा, “सुबह-शाम खा लेना केला, लेकिन भूलकर भी ना लेना ओला।” इसके अलावा, युवक ने शो-रूम के बाहर खड़े होकर फिल्मी गाने में भी सर्विस पर तंज कसा और गाते हुए कहा, “मुझको सजा दी ओला ने ऐसा क्या गुनाह किया।” लोगों ने उसके इस तरह के तंज को देखने के लिए भीड़ लगाई और वीडियो बनाने लगे। 

 

एक साल पहले खरीदी थी स्कूटी

जुनवानी रोड स्थित एजेंसी से खरीदी गई थी स्कूटी

CG Ola Viral Video: भिलाई के शांतिनगर निवासी सागर सिंह ने एक साल पहले डेढ़ लाख रुपए की ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी, लेकिन अब वह इसकी खराब सर्विसिंग से परेशान हैं। सागर का कहना है कि स्कूटी कुछ महीने तक ठीक चली, लेकिन फिर खराब होने लगी। सर्विस सेंटर पर जाने पर उन्हें घूमाया जाता था और पार्ट्स ना होने की बात कहकर लौटा दिया जाता था।

CG Ola Viral Video: हाल ही में, सागर की स्कूटी के चारों इंडीकेटर जलने लगे और स्कूटी अचानक बंद हो गई। काफी मशक्कत के बाद भी स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई, जिसे उन्हें धक्का मारकर घर तक लाना पड़ा। सागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्हें सर्विस सेंटर की लापरवाही से बहुत परेशानी हुई है।

स्कूटी ठीक होने के बाद फिर से हो गई खराब

सागर सिंह ने अपनी खराब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर सबक सिखाने का अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने स्कूटी को ठेले पर रखा और माइक से तंज कसते हुए कहा, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके बाद एजेंसी ने फोन कर स्कूटी ठीक कर दी, लेकिन रविवार शाम से फिर से खराब हो गई।

CG Ola Viral Video:

सागर सिंह ने बताया कि उनकी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी की खराबी और सर्विसिंग में देरी की समस्या काफी समय से चल रही थी। उन्होंने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बताया था। इसके बाद एजेंसी ने उन्हें फोन किया और जल्द समस्या ठीक करने का आश्वासन दिया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

You may have missed