सेंट्रल लाइब्रेरी की फीस बढ़ाने का विरोध: फीस में 120% वृद्धि करने से छात्र नाराज, दिया धरना, समर्थन में आई कांग्रेस
Bilaspur Student Protest :छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी की फीस बढ़ाने के विरोध में सोमवार, 5 अगस्त को छात्र धरने पर बैठ गए।छात्रों में लाइब्रेरी की 120 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी पर अपनी नाराजगी जताई है। छात्र घंटों लाइब्रेरी के गेट के सामने प्रदर्शन करते रहे।
Bilaspur Student Protest
बता दें, सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कराया है।बिलासपुर के सरकंडा स्थित लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।उन्होंने कहा कि यह फीस वृद्धि उनके और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
शैलेश पांडेय ने कहा-फीस दोगुना करना गलत
Bilaspur Student Protest पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने आरोप लगाया कि लाइब्रेरी की फीस दोगुने से भी ज्यादा करना गलत है।उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सरकार के पढ़ाई के लैंडमार्क चाहे स्वामी आत्मानंद स्कूल हो या सेंट्रल लाइब्रेरी, सभी पर बीजेपी सरकार की कुदृष्टि है।कांग्रेस की सरकार के समय बनी सेंट्रल लाइब्रेरी बिलासपुर के प्रथम विधायक पं. शिव दुलारे मिश्र के नाम पर बनी है। उनके नाम को बीजेपी की साय सरकार बदनाम कर रही है।
एक हजार से ज्यादा प्रतिभागी करते हैं तैयारी
Bilaspur Student Protest सेंट्रल लाइब्रेरी में ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलने के कारण यहां एक हजार से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। शहर में निगम का एकमात्र सेंट्रल लाइब्रेरी होने और फीस कम होने के कारण युवाओं की पहली पसंद यही लाइब्रेरी है। अब जबकि नगर निगम ने फीस बढ़ा दी है। माना जा रहा है युवाओं के सामने तैयारी को लेकर एक बार फिर परेशानी खड़ी हो सकती है।