Indian Railways Reservation: ट्रेन का वेटिंग टिकट करवा ले कैंसल, नहीं तो जनरल कोच में करना पड़ेगा सफर, जानिए
रायपुर(Indian Railways Reservation)। रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें त्योहारी सीजन के चलते पूरी तरह से पैक हो चुकी हैं। खासकर 19 अगस्त को राखी पर्व के कारण लोगों ने एक महीने पहले ही उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा, दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग करा रखा है।
Indian Railways Reservationइसके चलते प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग 100 से 200 तक पहुंच गया है। त्योहारी सीजन में रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों से 150 से 200 तक वेटिंग टिकट जारी किए जाते हैं। इस पर रोक लगाने के बजाय रेलवे जुर्माना वसूली पर ज्यादा जोर लगा रहा है।
Indian Railways Reservation
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग रिजर्वेशन टिकट वाले यात्री जनरल कोच में ही सफर कर सकते हैं, क्योंकि टिकट चेकिंग का सिस्टम ऑनलाइन हो गया है। लिहाजा यात्री वेटिंग टिकट कैंसल कराएं, वरना उन्हें जनरल कोच में सफर करना होगा। रेलवे के सिस्टम से अब हजारों यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यदि रेलवे काउंटरों से लिया रिजर्वेशन टिकट वेटिंग में है, तब भी रेलवे स्लीपर कोच में सफर नहीं करने देगा, बल्कि सीधे जुर्माना वसूलेगा, क्योंकि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इस बात पर रेलवे प्रशासन अब खासा ध्यान दे रहा है। यह सिस्टम रेलवे प्रशासन ने सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में लागू कर दिया है।
जितनी बर्थ, उतने टिकट जारी करने का सिस्टम फेल
Indian Railways Reservation ट्रेनों में जितनी बर्थ, उतना ही रिजर्वेशन टिकट जारी करने का रेलवे का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है। इससे यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है, क्योंकि एक-एक ट्रेनों में 150 से 200 तक वेटिंग रिजर्वेशन टिकट जारी किया जाता है। इसमें मुश्किल से ही 20 से 25 टिकट कन्फर्म होते हैं, वह भी तब जब कोई दूसरा यात्री अपना टिकट कैंसल कराता है। ऐसे में जरूरी काम होने पर जैसे-तैसे जहां जगह मिलती है, वहां पर बैठकर यात्री अपना सफर पूरा करते हैं।