CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, गिरा तापमान, आज इन जिलों में होगी भारी बरसात

CG Rain Alert:  रायपुर – छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही राजधानी में शुक्रवार रात से हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया. इसके साथ ही शहर का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा. बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से मौसम में ठंडकता भी बढ़ गई है. जलभराव वाले क्षेत्रों में प्रमुख रूप से प्रोफेसर कालोनी, जलविहार कालोनी, काठाडीह क्षेत्र, रायपुर से महादेवघाट मार्ग, सिंचाई कालोनी मार्ग, कमल विहार मार्ग सहित कई क्षेत्र हैं.

CG Rain Alert:  मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार हैं.

CG Rain Alert:  शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. दिनभर रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते रायपुर का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा. इसी प्रकार बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.7 डिग्री कम रहा. रायपुर जिले में अभी तक 557.8 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 6 प्रतिशत ज्यादा है. प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी ऐसे ही बना रहेगा.

CG Rain Alert:

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि एक अवदाब दक्षिण- पश्चिम विहार और उससे लगे उत्तर पश्चिम झारखंड के ऊपर स्थित है. इसके पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर 48 घंटे में पहुंचने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में अभी तक बीजापुर में सर्वाधिक 1,488.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 111 प्रतिशत ज्यादा है. इसके साथ ही सरगुजा में सबसे कम 326.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 49 प्रतिशत कम है.