अधिकारी के घरों पर ACB का छापा, बिलासपुर और कवर्धा में एक साथ कार्रवाई
ACB raid on DEO
छत्तीसगढ़ में जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर और कबीरधाम स्थित आवास पर एसीबी ने दबिश दी है.दस्तावेजों के साथ हुई। शिकायत के बाद कवर्धा में एसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने टीआर साहू के घर पर छापामारी की.छापेमारी में कई घर जमीनें और परिजन समेत नौकरों के नाम संपत्ति के दस्तावेज मिले।
DEO TR Sahu house in kawardha
कवर्धा: बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कवर्धा श्याम नगर स्थित आवास में एसीबी की टीम ने रेड मारी है.सुबह करीब छह बजे के आसपास एसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने टीआर साहू के घर का दरवाजा खटखटाया. कार्रवाई में डीएसपी अजितेश सिंह समेत पांच सदस्यीय टीम सुबह से ही अफसर के घर में रेड मारकर परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं.इस दौरान मकान की छानबीन की गई.
कौन हैं टीआर साहू ?: टीआर साहू बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. ACB की टीम को शिकायत मिली थी कि अधिकारी के पास आय से अधिक की संपत्ति है. अधिकारियों ने मामले के जांच के बाद शनिवार को बिना पुलिस मदद के बिलासपुर स्थित नूतन नगर कॉलोनी और कवर्धा के श्याम नगर कालोनी स्थित निज निवास समेत कई जगहों पर एक साथ छापामारी की है. जिस वक्त एसीबी की टीम कार्रवाई करने पहुंची तब अधिकारी अपने निवास में सो रहे थे. अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और फिर अपनी कार्रवाई शुरु की.
अफसरों ने मीडिया से बनाई दूरी : रेड के मामले में जब एसीबी अधिकारियों से मीडिया ने बातचीत करना चाहा तो अधिकारियों ने मीडिया के सामने कुछ भी फिलहाल कहने से मना कर दिया है.