Raipur Hit And Run Case छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई। जोरदार टक्कर से युवती स्कूटी समेत दूर जा गिरी। वहीं कार चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। यह घटना तेलीबांधा रिंगरोड का है।
Raipur Hit And Run Case मिली जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा रिंग रोड में तेज रफ्तार कार सवार ने स्कूटी सवार 21 साल की युवती को टक्कर मार दी। वहीं आरोपी मौके से भागकर खम्हारडीह थाना के पार्किंग में कार को खड़ी कर फरार हो गया। इधर हादसे में युवती की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। आगे की कार्रवाई कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।