हाय री किस्मत! 1,2 या 3 नहीं…7 कप्तानों ने किया ड्रॉप, ये है टीम इंडिया का सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं. किसी को टेस्ट में मौका मिला तो वनडे में नहीं और किसी को वनडे में उतारा गया तो टी20 में नहीं. तीनों फॉर्मेट में लगातार कुछ ही खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में रखा गया है. ऐसा भी होता है कि कोई डेब्यू के बाद 4-5 मैच खेलकर ही टीम से बाहर हो जाता है. यहां तक कि कुछ क्रिकेटर डेब्यू के बाहर हो गए और सालों बाद वापसी की है.

7 कप्तानों ने किया ड्रॉप

इन सबसे अलग एक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम में आता है और तुरंत ही बाहर हो जाता है. ऐसा उसके साल पिछले 9 साल से हो रहा है. उसे एक, दो या तीन कप्तानों ने नहीं, बल्कि भारत के 7 कप्तानों ने अब तक ड्रॉप किया है. हम बात कर रहे हैं केरल के विकेटकीपर संजू सैमसन की. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले इस खिलाड़ी को टीम का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी कहा जाता है.

सैमसन का डेब्यू

Indian Cricket Team:  सैमसन ने 2015 में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 19 जुलाई 2015 को अपना पहला टी20 मैच खेला था. इसके 6 साल बाद उन्हें वनडे में खेलने का मौका मिला. सैमसन ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपने करियर का पहला वनडे मैच खेला था.

हैरान कर देंगे ये आंकड़े

Indian Cricket Team: सैमसन ने 2015 में जब अपना टी20 डेब्यू किया था, उस दिन से भारत अब तक 181 मुकाबले खेल चुका है. इस दौरान सैमसन को सिर्फ 29 मैचों में खेलने का मौका मिला. वह टीम में रहते हुए कई सीरीज के दौरान बेंच पर रहे हैं. पहले तो महेंद्र सिंह धोनी के होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिला. उसके बाद कभी ऋषभ पंत तो कभी ईशान किशन के कारण मौका नहीं मिला.

भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ विकेटकीपर संजू सैमसन -X

Indian Cricket Team: इन कप्तानों ने सैमसन को किया ड्रॉप

सैमसन को अब तक भारत के 7 कप्तानों ने ड्रॉप किया. यह बात उस समय आई जब सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें ड्रॉप कर दिया. वह ऐसा करने वाले सातवें कप्तान बन गए. सूर्या से पहले महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भी सैमसन को ड्रॉप किया है.

You may have missed