‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें….’ कोई इंस्टीट्यूट नहीं जनाब, ये शराब का ठेका है! पोस्टर वायरल

Burhanpur Liquor Shop Poster बुरहानपुर: वायरल पोस्टर की कहानियां तो अपने खूब सुनी होंगी, लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक पोस्टर ने तो हद पार कर दी. इस पोस्टर ने ऐसा भ्रमित किया कि लोग इसकी शिकायत करने पुलिस-प्रशासन तक पहुंच गए. इस पोस्टर से खासकर युवा और स्कूली बच्चे अधिक परेशान हुए. अंग्रेजी बोलना सीखने के चक्कर में लोग वहां पहुंच गए, जहां जाना समाज में अच्छा नहीं माना जाता है.

Burhanpur Liquor Shop Poster

Burhanpur Liquor Shop Poster दरअसल, बुरहानपुर में एक दुकान के आगे अजीब पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है ” दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें”. लोगों ने इस पोस्टर को पढ़ा और पता लगाने के लिए दुकान के पास गए, लेकिन जब अंदर का नजारा देखा तो हैरान रह गए. ये पोस्टर एक शराब दुकान के लिए लगाया गया था. यह पोस्टर अब लोगों को भ्रमित कर रहा है. इसका सबसे अधिक असर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वालों पर पड़ रहा है.

प्रशासन से शिकायत

Burhanpur Liquor Shop Poster स्टूडेंट सिद्धार्थ कुमार ने Local 18 को बताया कि भातखेड़ा फाटे पर एक शराब दुकान संचालक द्वारा इस तरह का पोस्टर लगाया गया है. खासकर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भ्रमित किया जा रहा है. इस पोस्ट में लिखा है की ”दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें”. अब लोग यह पोस्टर देखकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. लोगों ने इसकी जिला प्रशासन से शिकायत की है, ताकि अगली बार से इस तरह के पोस्टर न लगाएं.