“6 लाख रुपये दे चुका फिर भी…” : लड़की की ब्लैकमेलिंग से परेशान पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी
Police Constable Attempt Suicide उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के औरंगाबाद में रहने वाले पुलिसकर्मी पम्मी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले पम्मी ने अपना एक वीडियो रिकोर्ड करते हुए अपनी मौत का कारण भी बताया है. जानकारी के मुताबिक वह हनीट्रैप में फंसा हुआ था और लड़की द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान हो कर पम्मी ने यह कदम उठाया है. पम्मी गाजियाबाद में तैनात था और उसने वहीं आत्महत्या कर ली.
Police Constable Attempt Suicide वीडियो में पम्मी ने बताया कि उसी के गांव की उसके पड़ोस में रहने वाली लड़की पहले उसके साथ रिलेशनशिप में आई और फिर पैसों के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगी. पम्मी ने कहा कि वह पिछले 2 सालों से उसे ब्लैकमेल कर रही है और अगर वह उसे कहता कि वह उसकी एफआईआर कर देगा तो इस पर लड़की उसे धमकी देती थी.
Police Constable Attempt Suicide पम्मी ने आत्महत्या करने से पहले यह वीडियो शूट किया था. इसमें उसने कहा कि वह अब तक लड़की को 6 लाख रुपये दे चुका है लेकिन फिर भी वह उसे बार-बार ब्लैकमेल करती है. पुलिसकर्मी ने बताया कि लड़की के साथ एक लड़का भी मिला हुआ है और एक अन्य लड़की भी मिली है, जो मेरठ में रहती है.
Police Constable Attempt Suicide
पम्मी ने वीडियो में यह भी बताया कि अब उसके पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है लेकिन साथ ही उसने कानून से इंसाफ की भी गुहार लगाई और कहा कि लड़की को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही पम्मी ने कहा कि ऐसा नियम कानून भी बना देना चाहिए जिससे लड़कों को थोड़ी सहूलियत मिले.