महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, छह घंटे तक चली फायरिंग; 12 नक्सली ढेर

Police Naxali Encounter महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सलवादी मारे गए। मारे गए माओवादी नक्सलियों के पास से कई स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ सीमा के निकट सुबह करीब 10 बजे एक अभियान शुरू किया गया, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सात सी-60 दलों को वंडोली गांव में छत्तीसगढ़ सीमा के पास भेजा गया, क्योंकि गांव के पास 12-15 नक्सलियों के डेरा डाले होने की विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी।
छह घंटे से ज्यादा चली फायरिंग
Police Naxali Encounter दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक रुक-रुक कर 6 घंटे से ज़्यादा समय तक जारी रही। इलाके की तलाशी में अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। अब तक तीन एके 47, दो इंसास, एक कार्बाइन, एक एसएलआर समेत सात स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं।
Police Naxali Encounter इलाके की तलाश जारी
Police Naxali Encounter मरने वाले माओवादियों में टिपागड़ दलम के इंचार्ज डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम उर्फ विशाल अत्राम की पहचान की गई है। माओवादियों की पहचान और इलाके की तलाशी जारी है। मुठभेड़ में सी60 के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी है। वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें निकाल लिया गया है और इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया है।