सालों बाद गर्लफ्रेंड से हुई मुलाकात…तो शख्स की फिर जागी हवस, घरवाली के चक्कर में बाहरवाली संग कर बैठा कांड
Boyfriend Killed Girlfriend उत्तर प्रदेश के अमेठी से प्यार, प्रेमी और प्रेमिका की एक डरा देने वाली कहानी सामने आई है। प्रेमी और प्रेमिका के बीच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि स्थितियां ऐसी बनी कि दोनों की शादी नहीं हो पाई। दोनों की शादी कहीं और हो आई और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए लेकिन कुछ ही दिन बाद प्रेमिका अपने पति से तलाक लेकर वापस आ गई। इसके बाद सालों तक दबा दोनों का प्यार फिर आसमान पर पहुंचने लगा लेकिन फिर एक खतरनाक कांड हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला उत्तर प्रदेश में अमेठी के संग्रामपुर का है। उर्मिला मौर्या और ओमशंकर द्विवेदी एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन दोनों की आपस में शादी नहीं हो पाई। दोनों की अलग अलग शादी हुई तो दोनों की राहें बदल गईं लेकिन कुछ वक्त बाद ही उर्मिला का तलाक हो गया और वह मायके आकर रहने लगी। उर्मिला के घर के सामने ही ओमशंकर की दुकान थी। ऐसे में दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ और सालों पुराना प्यार फिर परवान चढ़ने लगा।
गांव के ही एक लड़के के साथ था उर्मिला का प्रेम संबंध
उर्मिला अक्सर ओमशंकर की दुकान पर किसी न किसी बहाने से पहुंच जाती थी और दोनों के बीच में घंटों बातचीत होती। लोगों से बचकर दोनों के बीच ये सिलसिला काफी वक्त तक चलता रहा। इसी बीच उर्मिला के भाई ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन 26 जून को अचानक गायब हो गई। पता चला कि उसका फोन भी बंद है। उर्मिला के भाई ज्ञानेंद्र ने पुलिस को बताया कि 34 साल की उर्मिला गोरखापुर बैंक जाने के लिए निकली थी लेकिन वह वापस लौटकर घर नहीं आई।
Boyfriend Killed Girlfriend
Boyfriend Killed Girlfriend पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो अन्य थानों पर उर्मिला की फोटो भेजकर खबरियों को एक्टिव कर दिया। इसी बीच उर्मिला की लाश मिल गई। बताया गया कि उसे गोली मारी गई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि उर्मिला का गांव के ही ओमशंकर से प्रेम संबंध था। अब पुलिस पूछताछ के लिए ओमशंकर के घर पहुंची तो वह मिला ही नहीं। ओमशंकर के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही ओमशंकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।
Boyfriend Killed Girlfriend पूछताछ में पुलिस को ओमशंकर ने बताया कि उर्मिला से उसके संबंध शादी से पहले से ही था। शादी के बाद दोनों एक दूसरे को भूल गए थे लेकिन जब उर्मिला वापस अपने घर आ गई तो दोनों के बीच प्यार फिर बढ़ गया। अब उर्मिला ओमशंकर पर शादी का दबाव बनाने लगी, साथ ही केस दर्ज करवाने की धमकी देने लगी। इससे ओमशंकर परेशान हो गया और उसने उर्मिला को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। मिलने के बहाने बुलाया और सिर में गोली मार दी।