Bastar Tourism : पर्यटकों को पसंद आ रहा है बस्तर, टूरिज्म के जरिए हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Bastar Tourism : बस्तरःः छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी-नक्सल अभियान का प्रभाव अब प्रदेश की टूरिज्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है। राज्य के नक्सल प्रभावित जिले बस्तर में सरकार के एंटी-अभियान के चलते नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आई है। इसके अलावा, बस्तर आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि भी हुई है। सामने आए ताजगी आंकड़ों के अनुसार, बस्तर में पिछले सालों में 5 लाख से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। इससे बस्तर में टूरिज्म के जरिए रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है।

Bastar Tourism :टूरिस्ट्स की संख्या हुई वृद्धि

Bastar Tourism : जिला मुख्यालय के अनुसार पिछले 5 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि बस्तर में पर्यटकों की संख्या 5 लाख से अधिक हुई है। एक तरफ जहां बस्तर में नक्सली घटनाओं में कमी आ रही है, वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों का ध्यान बस्तर की तरफ बढ़ने लगा है। जिला मुख्यालय ने बताया कि बस्तर में टूरिस्ट ज्यादातर तीर्थगढ़, चित्रकूट और कांगेर नेशनल पार्क को एक्सप्लोर कर रहे हैं। अकेले कांगेर नेशनल पार्क में 2 लाख 19 हजार 959 पर्यटक अब तक घूमने आ चुके हैं। इको टूरिज्म की बढ़ती गतिविधियों की वजह से यहां टूरिस्ट्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।

पर्यटकों को पसंद आ रहा कांगेर घाटी नेशनल पार्क

Bastar Tourism : जिला मुख्यालय ने बताया कि बस्तर में पर्यटकों को कांगेर घाटी नेशनल पार्क बहुत पसंद आ रहा है। पिछले 5 सालों में 2 लाख 20 हजार के करीब टूरिस्ट कांगेर घाटी नेशनल पार्क में आ चुके हैं। सिर्फ पर्यटकों की वजह से ही कांकेर नेशनल पार्क की एक करोड़ 17 लाख 24 हजार 245 रुपये की कमाई हुई है। बता दें कि जल्द ही वन विभाग की तरफ से तीरथगढ़ और चित्रकूट में ग्लास ब्रिज का भी निर्माण किया जाना है जिससे आने वाले दिनों में यहां पर्यटन गतिविधियों और बढ़ सकती हैं।