CG Minister In Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट 3.0 में छत्तीसगढ़ से किसे मिलेगी जगह, ये सांसद हैं दावेदार
CG Minister In Modi Cabinet रायपुर. देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में इस बार उनका कैबिनेट कैसा होगा, कौन-कौन नई कैबिनेट में मंत्री बनेगा, इसे लेकर अटकलों का दौर जारी है. अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो इस बार यहां बीजेपी ने राज्य की 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने प्रदेश में पहले से अच्छा परफॉर्म किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ के किसी चेहरों को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. सूबे के ऐसे कई बीजेपी सांसद है कि मंत्री पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी, तो वहीं इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 10 सीट अपने नाम की है. ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ की हिस्सेदारी भी बढ़ सकती है.
बृजमोहन अग्रवाल
CG Minister In Modi Cabinet छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने हासिल की है. फिलहाल वे साय सरकार में मंत्री है. वह लगातार 8वीं बार विधायक भी चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वे केंद्र में मंत्री बनने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के सीनियर लीडर हैं. उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव भी है.
संतोष पांडे
राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाईप्राइल सीटों में से एक है. 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी की नजर इस सीट पर थी. दरअसल, कांग्रेस ने इस सीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को मौदान में उतारा था. हालांकि, बीजेपी के संतोष पांडे ने लगातार दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल की और सांसद चुने गए हैं.
CG Minister In Modi Cabinet विजय बघेल
CG Minister In Modi Cabinet दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया और दूसरी बार सांसद चुने गए. 2019 के चुनाव में भी उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी. इस आधार पर वे मंत्रिमंडल़ में जगह पाने के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.