Live Firing in Swimming Pool: स्विमिंग पूल में लाइव मर्डर, बच्चों के सामने पिता को मारी गोली, सामने आया Video

firing

Live Firing in Swimming Pool:  मेरठ में मंगलवार की रात सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त मृतक शख्स अपने बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था. इसी दौरान स्विमिंग पूल में घुसकर हमलावर ने गोली मार दी.

Live Firing in Swimming Pool:  स्विमिंग पूल में मर्डर की वारदात कैमरे में कैद हो गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हमलावर व्यक्ति की हत्याकर मौके से फरार हो गया.

Live Firing in Swimming Pool: 

Live Firing in Swimming Pool:  पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जुर्रानपुर फाटक की है.

 

You may have missed