Electricity Rate In Chhattisgarh : गर्मी में छत्तीसगढ़वासियों को तगड़ा झटका! महंगी हुई बिजली, 20 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी

Electricity Rate in Chhattisgarh: 1 जून को छत्तीसगढ़वासियों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है. शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ आदेश जारी किया है. इसके तहत घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. साथ ही कृषि पंपों के लिए बिजली दर में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है.

छत्तीसगढ़ में महंगी हुई बिजली

Electricity Rate in Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, जबकि कृषि के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनियों के वर्ष 2024-25 के लिए नए विद्युत दर के आदेश जारी किए.

Electricity Rate in Chhattisgarh:  ये हैं नए रेट

Electricity Rate in Chhattisgarh:  अब घरेलू उपभोक्ताओं को 0-100 यूनिट के लिए 3.90 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे. वहीं, 101-200 यूनिट के लिए 4.10 रुपए, 201-400 यूनिट के लिए 5.50 रुपए, 401-600 यूनिट के लिए 6.50 रुपए और 601 से अधिक यूनिट पर 8.10 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे.