IPL पर आतंकी साया! अहमदाबाद में पकड़ाए 4 आतंकी, कल यहीं खेला जाना है आईपीएल का प्लेऑफ मुकाबला

अहमदाबाद। ISIS terrorists arrested गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है।गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी स्लीपर सेल हैं या नहीं, इसकी जांच एटीएस ने शुरू कर दी है।

DGP प्रेस कॉन्फ्रंस कर देंगे जानकारी

जानकारी हासिल हुई है कि गुजरात DGP प्रेस कॉन्फ्रंस कर इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचने के बाद चारों आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। यह चारों बड़ी साजिश रचने वाले थे।

Gujarat Ahmedabad Airport; Sri Lankan ISIS Terrorists Arrested | Gujarat  ATS | अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी अरेस्ट: चारों श्रीलंका के रहने  वाले: कल और परसों IPL के दो मैच

IPL मुकाबलों पर निशाना

ISIS terrorists arrested  वहीं आईपीएल के अहम दो मुकाबले भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना था, ऐसे में यह आतंकी के पकड़े जाने पर यह शक भी जताया जा रहा है कि कहीं ये हमला आईपीएल मुकाबले को निशाना बनाने के लिए तो नहीं किया जा रहा था। हालांकि, आतंकियों के साजिश को गुजरात ATS ने सफल नहीं होने दिया।

ISIS terrorists arrested 

ISIS terrorists arrested  गौरतलब है कि कुछ समय पहले लोकसभा चुनाव 2024 की गुजरात सीटों के लिए मतदान से पहले 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मेल में मिली थी। उस वक्त पुलिस ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी और सघन चेकिंग की थी।