‘शराब पीकर मां के साथ मारपीट करते हैं पिता…’, लिखकर बेटी ने की आत्महत्या; पुलिस पर भी लगाए आरोप
Girl commits suicide खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 17 साल की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले लड़की ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जोकि पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुसाइड नोट में लड़की ने आत्महत्या की वजह अपने पिता की शराब पीने की आदत बताया है। किशोरी ने लिखा है कि उसके पिता शराब पीने के आदी हो गए थे और वह शराब पीकर उसकी मां के साथ मारपीट करते थे, इसलिए वह आत्महत्या कर रही है। इतना ही नहीं किशोरी ने पुलिस पर भी शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
पुलिस पर लगाए आरोप
Girl commits suicide बड़वाह थाने के प्रभारी निर्मल श्रीवास ने बताया कि शुक्रवार को रावत पलासिया गांव में एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि लड़की का एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में किशोरी ने लिखा है कि उसके पिता शराब पीने के आदी हैं और अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट करते हैं। अधिकारी ने सुसाइड नोट का हवाला देते हुए बताया कि किशोरी ने पुलिस पर उसके पिता के खिलाफ शिकायत भी की थी। हालांकि शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया गया है।
Girl commits suicide पुलिस ने आरोपों से किया इनकार
Girl commits suicide वहीं थाना प्रभारी श्रीवास ने पुलिस के खिलाफ लगाए गये आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की के पिता के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की और उससे अच्छे व्यवहार के लिए बांड भरवाया है। वहीं खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने कहा कि लड़की के पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले भी शिकायतों पर कार्रवाई की थी और उसे गिरफ्तार किया था। उनके अनुसार मृतक लड़की की छोटी बहन ने भी अपने पिता पर बहुत ज़्यादा शराब पीने और उनकी मां पर हमला करने का आरोप लगाया।