Biranpur Violence: बिरनपुर हत्याकांड मामले में CBI जांच शुरू, ये है 1 साल पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा की कहानी

Biranpur Violence:सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में नये सिरे से जांच शुरू कर दी है। मामले में सीबीआई ने 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं। एफआईआर के बाद सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आयेगी। यहां से बेमेतरा जिले के बिरनपुर के लिए रवाना होगी। इस केस में बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे भुवनेश्वर साहू की सांप्रदायिक हिंसा में आठ अप्रैल को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी।

Biranpur Violence:

Biranpur Violence: राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने 3 जनवरी 2024 कैबिनेट बैठक में इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का निर्णय लिया था। राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने जांच के लिए अधिसूचना जारी कर यह मामला अब सीबीआई के सुपूर्द कर दिया है। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने से गंभीर प्रकृति के अपराधों की जांच-पड़ताल सीबीआई से कराने का रास्ता साफ हो गया है। इसके बाद सीबीआई में 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिरनपुर गांव में कबाड़ी के उकसावे पर 8 अप्रैल 2023 को बच्चों की लड़ाई से उपजे विवाद में मस्जिद में छुपने की कोशिश करने वाले भुवनेश्वर साहू को आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।

सीबीआई ने इन 12 आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर

 

  1. नवाब खान पुत्र सैहतर खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  2. जलील खान पुत्र मकसुम खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  3. बसीर खान पुत्र बहाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  4. मुख्तार मो. रशीद पुत्र मो. निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  5. सफीक मोहम्मद. पीला पुत्र मो. निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  6. अब्दुल खान पुत्र अकबर खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  7. अकबर खान पुत्र रमजान खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  8. मो. जनाब पुत्र निज़ामुद्दीन खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  9. अयूब खान पुत्र सरदार खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  10. निज़ामुद्दीन पुत्र करमुद्दीन निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  11. रशीद खान पुत्र बहाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़
  12. कल्लू खान पुत्र जमाल खान, निवासी ग्राम शक्तिघाट बिरानपुर, थाना साजा, जिला। बेमेतरा, छत्तीसगढ़

हर पहलू की पूरी तरह से जांच करेगी सीबीआई

Biranpur Violence: इस घटना की सीबीआई जांच को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि  घटना क्या हुई और इसकी क्या वजह है, इसकी जांच होगी। घटना कैसे आगे बढ़ी, इसकी भी जांच की जाएगी। प्रदेश में ऐसी घटनाएं दोबारा होनी नहीं चाहिए। सीबीआई इस मामले में हर पहलू की पूरी तरह से जांच करेगी।

You may have missed