BJP Leader Commits Suicide : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा नेता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

BJP Leader Commits Suicide : भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई 3 के नंदिनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा नेता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. भाजपा नेता का नाम शिवकुमार वर्मा है. जो भाजपा युवा मोर्चा अहिवारा मंडल में मंहामंत्री के रूप में पदस्थ था. 7 मई को तीसरे चरण में दुर्ग लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. जिसकी तैयारी में सभी लगे थे, चुनाव प्रचार के बीच में भाजपा नेता ने खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया.

भाजपा नेता ने की खुदकुशी:

BJP Leader Commits Suicide : शिवकुमार वर्मा(40वर्ष) के पैतृक गांव सहगांव पथरिया में शादी का कार्यक्रम था. शादी में शामिल होने भाजपा नेता की पत्नी और बेटा मंगलवार सुबह गांव गए थे. घर में शिवकुमार अकेला था.

BJP Leader Died By Suicide

पत्नी और बेटा शादी में गए थे गांव

 इसी दौरान उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसी दिन शाम को जब पत्नी और बेटा घर पहुंचे तो पंखे से लटकता शव देखा. जिसके बाद उनके होश उड़ गए.दिनी पुलिस को सूचनी दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है ” मैं स्वयं अपनी मौत का जिम्मेदार हूं”.- राजेश साहू, नंदिनी टीआई

BJP Leader Commits Suicide : नंदिनी पुलिस कर रही जांच

BJP Leader Commits Suicide : फिलहाल नंदिनी पुलिस पूरे घटना के हर पहलुओं को खंगाल रही है. सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर है.